नर्मदापुरम : आँगनबाड़ी बांद्राभान के सामने एक्सीडेंट मे घायल व्यक्ति की मदद की गई। सिर मे गम्भीर चोट से हेवी ब्लीडिंग हो रही थी जिसे अनामिका वर्मा ने पहले अपने दुपट्टे से सिर को बाँधा फिर लोगो से गमछा माँग कर लपेट कर ब्लिडिंग बन्द की उस समय कोई उस घायल व्यक्ति की मदद नहीं कर रहा था, 108 एम्बुलेंस बुलाई गयी फिर घायल के जेब से डायरी निकाल कर परिजनों को सूचना दी गई। घायल का नाम मुन्ना लाल यादव ग्राम मड़ावन है बाद मे ग्राम के लोगो ने मदद के लिए आगे आये फिर घायल को जिला अस्पताल ले गए।