नर्मदापुरम / शहर में मसीह समाज द्वारा क्रिसमस-डे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं क्रिसमस डे को लेकर पी सी जी चर्च सहित अन्य स्थानीय सभी चर्चो को आकर्षक विद्युत साज सज्जा से सजाया गया है। क्रिसमस-डे पर्व पर प्रभु यीशु के जन्मदिन को लेकर आज मसीह समाज की और से क्रिसमस ब्लेसिंग रैली का आयोजन किया जा रहा है जो की शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली जायेगी। गौरतलब है कि भव्य ब्लेसिंग रैली का शुभारंभ पी सी जी चर्च रसूलिया से कल सोमवार शाम 5:00 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के अलावा नागरिकों द्वारा क्रिसमस-डे की बधाई देगे व रैली का जगह जगह पर भव्य स्वागत किया जायेगा। इस अवसर पर प्रभु यीशु के जन्मोत्सव से जुड़ी झांकी भी निकलेगी। इस दौरान मसीह समाज के महिला एवं पुरुष और बच्चे भारी संख्या में उपस्थित रहेंगे। वहीं रात्रि 9:00 बजे फ्रेन्डस रुरल सेन्टर रसूलिया में भव्य ब्लेसिंग रैली का समापन होगा।