मैंढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सामाजिक सेवा संस्था राजस्थान ने 5 मई को आयोजित नीट UG परीक्षा में उपस्थित होने वाली बच्चे बच्चियों गार्जियन सहित को आवास भोजन एवं परीक्षा केंद्र तक आवागमन की व्यवस्था कराई
राजस्थान जयपुर बस्सी से प्रदेश संगठन मंत्री श्री शंकर सोनी जमवाल बस्सी जयपुर द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि मैंढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सामाजिक सेवा संस्था राजस्थान ने 5 मई को आयोजित नीट UG परीक्षा में उपस्थित होने वाली बच्चे बच्चियों गार्जियन सहित को आवास भोजन एवं परीक्षा केंद्र तक आवागमन की व्यवस्था उपलब्ध कराई है.
श्री शंकर सोनी जमवाल बस्सी ने बताया कि 5 मई 2024 को आयोजित होने वाली नीट UG परीक्षा में आने वाले स्वर्णकार समाज के बच्चे बच्चिया (परीक्षार्थि,) जिनका परीक्षा केंद्र दोसा जिले मे ( दोसा शहर ) जयपुर जिले में बस्सी तहसील के लिए सोनी समाज की बच्चियों के साथ में एक गार्जन माता-पिता या भाई के लिए निजी आवास में परिवार के साथ रहने खाने सोने की व (परीक्षा सेंटर ) तक लेकर जाने और लाने के लिए साधन की व्यवस्था भी उपलब्ध है . उन्होंने सामाजिक उम्मीदवार बंधुओ से सेवा देने का मौका देने की अपील की है.
व्यवस्था का लाभ लेने के लिए नीचे दिए गए पदाधिकारी वह फोन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.
1. मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सामाजिक सेवा संस्था
राजस्थान प्रदेश प्रचार मंत्री
गिराज जी सोनी जोड़ा दोसा (नांगल वाले) मोबाईल. 9829845482
2.राजस्थान प्रदेश संगठन मंत्री शंकर सोनी जमवाल बस्सी जयपुर मोबाइल- 9783566721