टीकमगढ़। बड़ागांव धसांन क्षेत्र के ग्राम अजनोर निवासी स्नेक सेवर अमर सिंह लोधी लगातार सांपों को पकड़ने में अपनी काबिलियत दिखाते आ रहे हैं स्नेक सेवर अमर सिंह लोधी ने बताया कि बीते सोमवार को मानसिंह लोधी ग्राम समर्रा वालों के यहां शादी समारोह में भोजन आदि का कार्यक्रम चल रहा था इस दौरान उसी जगह पर अजगर सांप निकल आया जब मानसिंह ने स्नेक सेवर अमर सिंह लोधी को इसकी सूचना दी तब मौके पर पहुंचे स्नेक सेवर अमर सिंह लोधी ने तत्काल अपनी बौद्धिक क्षमता और सामर्थता के साथ अजगर सांप को रेस्क्यू कर लिया जहां शादी समारोह में लोगों की भीड़ भी एकत्रित हो गई लेकिन स्नेक सेवर अमर सिंह लोधी ने सांप को अपने कब्जे में कर पकड़ लिया और मंगलवार को उसे जंगल में छोड़ दिया स्नेक सेवर अमर सिंह लोधी बताते हैं कि यह अजगर करीब 08 फीट लंबा जिसका वजन करीब 25 किलो था अमर सिंह ने बताया कि अभी तक वह करीब 1000 सांपों का रेस्कयू कर चुके हैं और उन्हें सुरक्षित जंगलों में छोड़ चुके हैं लगातार स्नेक्स सेवर अमर सिंह लोधी सांपों को पकड़ते रहते हैं जहां जैसे ही लोग उन्हें सूचना देते हैं वह तत्काल पहुंचते हैं और सांपों का रेस्कयू कर उन्हें सुरक्षित जंगलों में छोड़ देते हैं।