नर्मदापुरम: डॉ अनमोल ने अपने जन्म दिवस पर आसरा वृद्धाश्रम मे जाकर वृद्धजनो को मिठाई खिलायी और सभी को शाल भेंट किये । सभी वृद्धजनो द्वारा डॉ अनमोल को खूब आशीर्वाद दिया गया और रामधुन के साथ जन्म दिन हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर डॉ अनमोल के साथ उनके पति प्रशांत उनके बेटे देव, माता अनामिका , पिता मदन मोहन एवं भाई डॉ सिद्धार्थ, आदित्य के साथ आसरा संस्था की संचालकनिर्मला माथनकर एवं सहयोगी स्टॉफ उपस्थित था।