इटारसी : अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की 193 वां जन्मोत्सव रानी अवंती संस्था में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर रानी अवंती बाई के स्मृति में समर्पित रानी अवंती स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ रानी अवंती बाई की आकर्षक झांकी पर तिलक लगाकर आरती द्वारा विशिष्ट अतिथि भानू रैकवार, उषा वर्मा एवं कामिनी मालवीय द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में रानी अवंती शाइनिंग स्टार ग्रुप सीनियर एवं जूनियर ग्रुप द्वारा आकर्षक देशभक्ति सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति विद्यार्थियों द्वारा की गई। रानी अवंती बाई की आकर्षक झांकी छात्रा सलोनी बकरिया एवं श्री चौरे द्वारा प्रस्तुत किए गई। संस्था प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने रानी अवंती बाई लोधी के वीर इतिहास त्याग, बलिदान, समर्पण एवं प्रेरणा के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी विद्यार्थियों को ट्रॉफी द्वारा सम्मानित किया गया। नृत्य कोरियोग्राफर देवयानी म्हस्के एवं अनुपमा यादव को विशेष सम्मान मिला। इस दौरान संस्था उप प्राचार्य देवेंद्र चौरे अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश सदस्यता प्रभारी कन्हैयालाल रैकवार, नगर संगठन मंत्री जितेंद्र मालवीय, मधुसूदन गौर, हर्षिला रत्नाकर, राधिका पटेल, तमन्ना अहिरवार, राजश्री राजपूत, प्राची चौधरी, काजल सारवान, प्राची बरखने, अलका राजपूत, किरण यादव, अंकिता चौधरी शामिल रहे।