नर्मदापुरम / जिले के पर्यटन स्थल हिलस्टेशन पचमढ़ी मढ़ई में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर म. प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा विभिन्न ऑफर एवं आयोजन किये गए । इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस की थीम ” पर्यटन और शांति” है। निगम की समस्त इकाईयों में शान्ति को ध्यान में रखते हुए सभी / होटलों में सफेद कलर की लाईटिंग से सजावट की गई । साथ ही अतिथियों का होटलों में आने पर सफेद कलर के गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया। अतिथियों का होटलों में थीम के आधार पर सांची स्तूप की रंगोली बनायी गई एवं उसमें विश्व पर्यटन दिवस की थीम एवं एमपीटी का उल्लेख किया गया। मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की समस्त होटलों में रेस्टोरेंट के बिलों पर 20 प्रतिशत डिस्कांउट दिया गया । सभी होटलों में दोपहर में एवं रात को पर्यटकों के मनोरंजन के लिए लोक नृत्य किया गया। विश्व पर्यटन दिवस की थीम ” पर्यटन और शांति का संदेश पोस्टर बनाकर प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम की जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक ए यू खान द्वारा बताया गया कि पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटकों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए एवं पर्यटकों सुविधाओं और मनोरंजन का विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही पर्यटकों के बिलों में 20 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया गया जिससे पर्यटक खुश नजर आए।
Services And Contact
Latest News
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722