नर्मदापुरम / आम आदमी पार्टी ने जिला अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय के नेतृत्व में गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया एवं इस्तीफे की मांग की । जिला संयुक्त सचिव कासिम अली ने बताया कि पिछले दिनों संसद भवन में देश के ग्रह मंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न, संविधान निर्माता, बाबा साहब अंबेडकर के लिये आपत्तिजनक बयान दिया जिस से आम आदमी पार्टी अपने आदर्श के अपमान से आहत हुई है। जिसके विरोध में आज नर्मदापुरम के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के मुख्य चौंक मीनाक्षी चौराहा पर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर गृह मंत्री से इस्तीफे की माँग की । इस विरोध प्रदर्शन में आरटीआई विंग जिला अध्यक्ष सीता सरन पांडे, जिला अध्यक्ष लीगल विंग एड. प्रदीप मालवीय, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनील कहार , जिला उपाध्यक्ष नानक राम पटेल, आर एन गुप्ता , जिला संयुक्त सचिव कासिम अली, धनी राम गौर, कमलेश कुमार गढ़वाल, सुमेर सिंह प्रजापति, पूरन लाल यादव, दीपक गोस्वामी, अमोद ठाकुर, सचिन ठाकुर, प्रेम मोर्या, अशोक लोखंडे, राजा विक्रम, दिलीप ठोके, रमेश वनोरिया, अभय राम दामड़े, आकाश चंद्रवंशी, बबलू प्रजापति, प्रदीप सायलवार, जीतू यादव, संजय जैन, एड चक्रेश दुबे, देवेंद्र यादव, निक्की पटवा एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।