इटारसी / तरुण अग्रवाल मंडल इटारसी के तत्वाधान में चल रहे अग्रसेन जयंती महोत्सव 2024 के कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार पंचम दिवस में अग्रवाल महिला मंडल द्वारा आयोजित धार्मिक प्रतियोगिता मनोरंजक प्रतियोगिता, सांस्कृतिक मंच एकल नृत्य एवं युगल विचित्र वेशभूषा किसी के साथ एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय अग्रवाल भवन इटारसी में किया गया। इसमें समाज की महिलाओं ने भाग लिया अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष अर्चना संतोष अग्रवाल ने बताया कि आज महिलाओं की धार्मिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें धर्म संस्कृति से जुड़े सवाल जवाबों को लेकर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही मनोरंजन गेम प्रतियोगिता भी आयोजित किये गये, जिसमें समाज की महिलाएं और युवतियों ने हिस्सा लिया। साथ ही महिलाओं के लिए विचित्र वेशभूषा एवं एकल नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें समाज की महिलाओं ने तरह-तरह के विचित्र वेशभूषा करके सभी की तालियां बटोरी एवं महिलाओं ने धार्मिक गीतो पर नृत्य किया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में इंदिरा तिवारी, दीपिका चौबे, उमा ठाकुर एवं शिखा उपस्थित हुई। जिन्होंने प्रतिभागियों के परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें मार्क्स दिए। कार्यक्रम में अर्चना संतोष अग्रवाल, श्रीमती मीना गोविंद अग्रवाल, श्रीमती रानी मुकेश अग्रवाल, श्रीमती सुनीता राजेश अग्रवाल, श्रीमती मंजू दीपक अग्रवाल, श्रीमती सुनीता कमल किशोर अग्रवाल, श्रीमती और प्रति अनुराग अग्रवाल, श्रीमती शोभा उमेश चंद्र अग्रवाल, सावित्री शिव कुमार अग्रवाल, शकुन कैलाश चंद्र अग्रवाल, शोभा दिलीप अग्रवाल, वर्षा दीपक अग्रवाल, सुशील गुप्ता प्रीति अग्रवाल, रत्न अग्रवाल वंदना अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, उषा महेश अग्रवाल, पुष्पा श्री कृष्ण अग्रवाल, सरोज कृष्ण मुरारी अग्रवाल, रितु राजेंद्र ज्योति, गोविंद, निर्मल, राधेश्याम, शशि, अनिल, चंदा, पूनम चंद, श्रुति राकेश अग्रवाल, मनीषा आशुतोष अग्रवाल, शिल्पा मनीष अग्रवाल उपस्थित थी।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722