नर्मदापुरम / दिनांक 27 सितंबर दिन शुक्रवार 2024 को वार्ड नंबर 26 आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 03 में पोषण माह का आयोजन किया गया। जिसमें एनीमिया से बचाव की जानकारी दी गई एवं सुपरवाइजर श्रीमती आस्था शिवहरे के द्वारा समझाया गया कि एनीमिया मुक्त भारत के लिए हमें हमारे प्रतिदिन के भोजन में आयरन युक्त आहार शामिल करना चाहिए। एएनएम श्रीमती सुनीता उईके के द्वारा एनीमिया पर चर्चा की गई। इस अवसर पर वार्ड नंबर 26 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती भारती मंसोरिया तथा ऊषा कार्य कर्ता नीलोफर कुरैशी एवं वार्ड की समस्त हितग्राही महिलाएं शामिल रही।