हरदा / ग्राम छिदगांव तमोली शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में बच्चों को लेपटॉप पर कोमल मूवी दिखाई गईं। तिनका के अनिल मल्हारे ने बताया की स्कूली बच्चों को सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श पर आधारित फिल्म के माध्यम से यौन शोषण से बचाव की जानकारी दी गईं। गलत हरकत करने एवं उनके स्पर्श में छुपी मंशा को फिल्म में विस्तार पूर्वक दर्शाया गया है फिल्म को दिखाने के पीछे उद्देश्य बच्चों को आत्मरक्षा में सक्षम बनाना है। जिले में बढ़ती छेड़छाड़, बलात्कार, मर्डर, अपरहण की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए तिनका संस्था के अनिल मल्हारे एक और कराटे खेल के माध्यम से बालक बालिकाओं को शारीरिक रूप से मजबूत बना रहा है तो दूसरी और सेशन के माध्यम से मानसिक रूप से मजबूत भी बना रहा है। स्कूल में बच्चों को सेशन में बताया सुरक्षित स्पर्श वह स्पर्श है जो आपको सहज और खुश महसूस कराता है। असुरक्षित स्पर्श वह स्पर्श है जो आपको असहज और डरा हुआ महसूस कराता है। छोटी उम्र के बच्चे नासमझी के कारण कई बार बाल यौन अपराध का शिकार हो जाते हैं। फिल्म से बच्चों को बचाव के तरीके बताए। बच्चों को बताया कोई व्यक्ति गलत हरकत करे तो तुरंत शोर मचाएं जोर से चिलाते हुए गांव की ओर भागे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 व डायल 100 पर कॉल करे माता पिता टीचर को जानकारी दी जाए। आपको कोई अनजान व्यक्ति खाने को दे तो नहीं खाना है। इस दौरान 20 बालिका और 18 बालक कुल 38 बच्चे उपस्थित रहे। इस मौके पर शिक्षक श्री बोरासी , कोच अनिल मल्हारे उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722