नर्मदापुरम / शासकीय विधि महाविद्यालय एवं भारतीय स्टेट बैंक के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 26 सितंबर 2024 को वित्तीय साक्षरता एवं साइबर सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में वित्तीय साक्षरता एवं साइबर सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक दीपेश कुमार श्रोत्रिय , जितेंद्र कुमार गुप्ता एवं सहायक प्रबंधक आदित्य जायसवाल द्वारा वक्तव्य दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर कल्पना भारद्वाज ने की एवम कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर अभिषेक सिंह, राजदीप सिंह भदोरिया एवं शिवाकांत मौर्य विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। सहायक प्रबंधक आदित्य जायसवाल के द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि किस प्रकार व्यवस्थित इन्वेस्टमेंट किया जा सकते हैं एवं बचत की जा सकती है । मुख्य शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार गुप्ता के दारा भारतीय स्टेट बैंक में सामाजिक सुरक्षा हेतु शासन के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदत्त की गई तथा क्विज के माध्यम से विद्यार्थियों में जागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया। क्विज में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों को स्टेट बैंक की शाखा में आने वाले किसी भी प्रकार की समस्याओं के निवारण हेतु भी शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा आश्वस्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की एलएल बी द्वितीय वर्ष की छात्रा नवीला कुरैशी के द्वारा किया गया। आभार राजदीप सिंह भदोरिया के द्वारा दिया गया।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722