इटारसी / श्री द्वारकाधीश मंदिर के सत्संग हाल में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से सभी हिंदू संगठन के समाजों ने निर्णय लिया कि तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम लड्डू को पवित्र करने वालों को फांसी की सजा की मांग करने वाला ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री के नाम 30 सितंबर को सायंकाल 4:00 बजे एक जुलूस के माध्यम से जो स्तंभ चौक जाकर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को दिया जाएगा। श्री सीता रामाचार्य भागवत गोष्टी के द्वारा यह बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें विभिन्न भक्तों ने अपने विचार व्यक्त किये। लगभग सभी समाजों के प्रतिनिधि बैठक में शामिल थे। मुख्य वक्ता के रूप में श्री सीता रामाचार्य भागवत गोष्ठी के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवराज स्वामी रामकृष्णाचार्य ने आक्रोशित शब्दों में घटना की निंदा की और कहा कि हिंदू धर्म को अपवित्र करने का कार्य मुगलों के जमाने से चला रहा है। यदि आज हमने इसका प्रतिकार नहीं किया तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेंगे और दूसरी और इस तरह की देशद्रोह करने वाली ताकतों का मनोबल बढ़ेगा। चाहे भारत की सरकार हो अथवा राज्य की सरकार हो या संपूर्ण हिंदू समाज हो सबको एक जुट होकर तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम लड्डू को अपवित्र करने वाले हाथों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करना पड़ेगी और इस तरह की पूरे देश में ना हो इसका विशेष ध्यान रखना होगा । सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष जितेंद्र ओझा ने कहा कि 30 सितंबर का दिन हिंदुओं को अपनी ताकत दिखाने का दिन है। श्री द्वारकाधीश बड़ा मंदिर से साइन कल 4:00 बजे स्तंभ चौक पर जाएगा। उसमें हिंदू समाज के सभी संगठन बड़ी संख्या में दिखाई देना चाहिए। जितेंद्र ओझा ने कहा कि तिरुपति घटना की पुनरावृत्ति ना हो और दोषियों को सजा मिले इसके लिए हमें हर स्तर पर संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा। नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी रमेश चांडक, अर्पण महेश्वरी, सुधीर गोठी, गोपाल सिद्ध वानी, गुलाबचंद अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, आशु अग्रवाल, अनूप तिवारी, अभिषेक सोनी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे । इसके पूर्व दीपक हरि नारायण अग्रवाल, धर्मदास मिहानी, सुरेश गोयल ने भी सभा को संबोधित किया।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722