मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सामाजिक सेवा संस्था जयपुर संस्था की आम सभा संपन्न श्री शंकर सोनी जमवाल प्रदेश उपाध्यक्ष बने
जयपुर- मेड क्षत्रिय स्वर्णकार सामाजिक सेवा संस्था जयपुर की आमसभा मीटिंग 29 सितंबर2024 को संपन्न हुई .
जिसमें राजस्थान के सभी जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे मीटिंग में संस्था द्वारा बहुत से निर्णय लिए गए जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री शंकर सोनी जमवाल के कार्य को देखते हुए उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया संरक्षक कैलाश जी सोनी भामा जसनगर प्रदेश अध्यक्ष श्याम सोनी भटालिया प्रदेश महामंत्री राजकुमार जी सोनी सहदेवदा सलाहकार मंत्री सांवरमल जी डाबर झुंझुनू एवं समस्त प्रदेश कार्यकारिणी की सहमति से शंकर सोनी जमवाल को प्रदेश संगठन मंत्री पद से पद उन्नति कर प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया प्रदेश अध्यक्ष श्याम सोनी भटालिया लिया.