टीकमगढ़। म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देषानुसार एवं माननीय श्री हितेन्द्र सिंह सिसौदिया प्रधान जिला न्यायाधीष,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य आतिथ्य में 01 अक्टूबर 2024 को श्रेया मानव कल्याण एवं ग्रामीण विकास समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम स्थान कुण्डेश्वर जिला टीकमगढ़ में अंतराष्ट्रीय वृद्धदिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय श्री हितेन्द्र सिंह सिसौदिया ने उपस्थित वृद्धजनों का शाॅल, माला एवं श्रीफल से सम्मान करते हुए उनके अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम, 2007 के बारे जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय परम्परा के मूल्य वयोवृद्ध व्यक्तियों के मानव अधिकारों पर जोर देते हैं। इनमें बुजुर्गों की देखभाल प्रमुख रूप से शामिल है। लेकिन आज की भौतिकतावादी सामाजिक व्यवस्था के चलते संयुक्त परिवार की अवधारणा क्षीण होती जा रही है। अनेक वयोवृद्ध व्यक्तियों की उनके परिवार द्वारा देखभाल नहीं की जा रही है। कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर सत्र न्यायाधीश माननीय श्री वरूण पुनासे ने नालसा वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा योजना की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं मध्यस्थता, विधिक सहायता, विधिक सलाह, लोक अदालत आदि की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा उपस्थित वृद्धजनांे का निःषुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उपस्थित वृद्धजनों की बी.पी., शुगर एवं अन्य बीमारियों की जांच की गयी, जांच उपरांत दवाओं का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री बृजेन्द्र सिंह भदौरिया, चिकित्सक प्रशिक्षण दल, श्री अजय कुमार जैन संचालक, बृ़द्धाश्रम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एवं जिला चिकित्सालय के कर्मचारी तथा वृद्धजन उपस्थित रहे