इटारसी / अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर राज्य आनंद संस्थान विभाग नर्मदापुरम द्वारा इटारसी न्यास कॉलोनी स्थित वृद्ध आश्रम में निवासरत वरिष्ठ जनों के साथ ये दिवस मनाया गया। राजा आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर सुमन सिंह के द्वारा उपस्थित दादा दादीओं से वार्तालाप करते हुए अपने विचार रखे कि आज हम जिन कारणों से भी यहां है, उन बातों को भुलाते हुए इस बात पर ध्यान दें कि हमने अपनी पूरी जिंदगी अपने बच्चों अपने रिश्तेदारों को दी, लेकिन आज अगर हम अकेले हैं तो हम अपने आप को महत्व दें, अपने आप को आनंदित रखने के लिए प्रयास करें। क्योंकि उम्र के इस पड़ाव पर एक स्वस्थ जिंदगी जीने के लिए स्वस्थ मन का होना भी बहुत जरूरी है और स्वस्थ मन के लिए हमें इस काम करना पड़ेगा कि अगर हमें आनंदित रहना है तो हमें सब भूलकर खुद में खुश रहने की आदत डालनी पड़ेगी। जिससे जो भी शिकायत हैं वह शिकायतें भूलकर उनको माफ करते हुए उनको उनके हाल पर छोड़कर हम अपने लिए जिए, अपना ध्यान रखे, आनंदको ने उनसे उनके अनुभव भी पूछे। भेंट स्वरूप खाद्य पदार्थ दिया, इस मौके पर दीपक मालवीय, प्रमोद पुरविया और राजेश भद्ररेले उपस्थित रहे।