नर्मदापुर / हाल ही में फरीदाबाद हरियाणा में आयोजित 9वीं जूनियर नेशनल सॉफ्ट बेस बॉल टूर्नामेंट में समेरिटंस विद्यालय बायां के तीन विद्यार्थियों ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। प्रदेश की टीम ने फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन टीम कड़े मुकाबले में उप विजेता रही और रजत पदक प्राप्त किया। रजत पदक विजेता टीम में समेरिटंस विद्यालय के छात्र योगेंद्र जाट, महेंद्र जाट और मीत नागर शामिल थे। उनकी इस सफलता पर उनके शिक्षक नीलेश यादव और बच्चों को शाला के डायरेक्टर डॉ. आशुतोष कुमार शर्मा प्राचार्य श्रीमती अपर्णा तिवारी ने बधाई दी।