नर्मदापुरम / कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के अवैध शराब विक्रय , निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 17/10/2024 दिन गुरुवार को माखन नगर क्षेत्र के ग्राम आरी के विभिन्न क्षेत्रों में मुखबिरों से सूचनाएं प्राप्त कर आबकारी नर्मदापुरम बी की टीम द्वारा अवैध मदिरा अवैध मदिरा परिवहन निर्माण संग्रहण विक्रय के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करने पर ग्राम आरी में नाले के किनारे दबिश कार्रवाई की गई। जिसमें लगभग 600 किलोग्राम महुआ लहान एवं 30 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब नाले के किनारे अज्ञात अवस्था में जप्त कर किया गया तथा ग्राम आरी के गोदाम फॉर्म क्षेत्र में तलाशी कार्रवाई करने पर नाले में जमीन के अंदर छुपाकर रखे गए कुप्पो में लगभग 1000 किलोग्राम अवैध महुआ लहान लावारिस अवस्था में बरामद कर मौके पर फैलाकर मदिरा बनाने के अयोग्य किया गया
*वृत औद्योगिक क्षेत्र इटारसी*
सुखतवा, नीमखेड़ा एवं कालाआखर मे कार्यवाही कर 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 900 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 98,000/- रूपये है । मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की 1915 की धारा 34 के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कुल 9 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । इसके साथ ही अवैध मदिरा विक्रय, निर्माण संग्रहण के संदिग्ध सभी क्षेत्रों में अवैध मदिरा के विरुद्ध सघन तलाशी की कार्रवाई की गई । आज की इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक वृत नर्मदापुरम बी वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, राजेश साहू प्रधान आरक्षक रघुवीर प्रसाद निमोदा, आबकारी आरक्षक राजेश गौर , दुर्गेश पथरिया, योगेश कुमार एवं भावना यादव का उल्लेखनीय योगदान था । जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर द्वारा बताया गया कि जिले में अवैध मदिरा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मुखबिरों को सक्रिय किया एवं उनसे प्राप्त सूचनाओं के आधार पर लगातार कार्यवाहियां की जा रहीं है एवं आगे भी इस प्रकार की कारवाइयां जारी रहेगी।