टीकमगढ़। राष्ट्रभक्ति और राष्ट्र प्रेम की भावना को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से नगर पालिका क्षेत्र में 14 अगस्त 2025 गुरुवार के दिन विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर तिरंगा यात्रा एवं स्वच्छता का संदेश दिया। जिला मुख्यालय स्थित महेन्द्र सागर तालाब पर स्थित प्राचीन तालकोठी के समीप श्रीमती सरोज राजपूत, पूर्व विधायक राकेश गिरि गोस्वामी, नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मलिक, विवेक चतुर्वेदी, अनुराग वर्मा, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय, पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई, सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने अपने हाथों में विशाल तिरंगा लेकर मानव श्रृंखला बनाकर सभी ने अपने घरों पर तिरंगा फहराने तथा स्वच्छता अपनाने का संकल्प लिया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722