इटारसी: सीडीईई एंड सीसी अर्थात कार्डियोलॉजी,डायबिटोलॉजी,ईसीजी, ई सी एच ओ एंड क्रिटिकल केयर की 22 वी राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस जो 26 व 27 को भोपाल में हो रही है में इटारसी से सुविख्यात फिजिशियन डॉ.ताविश अरोरा को एक स्पेशल अवार्ड एक्सीलेंस इन कम्युनिटी सर्विस के लिए प्रदान किया गया। ज्ञात रहे कि डा ताविश द्वारा समय समय पर लीवर फाईब्रोस्कैन कैंप व फ्री पैथोलॉजी टेस्ट के कैंप लगाए गए हैं। कई संगठनों द्वारा आयोजित निःशुल्क फ्री चेकअप शिविरों में भी उन्होंने पूरा समय दिया है। जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए वे जाने जाते हैं और उनकी सभी के लिए अपनी डिस्पेंसरी में चेकअप करने की जनरल फीस भी एक एमडी फिजिशियन की सामान्य फीस की तुलना में लगभग आधी है।