नर्मदापुरम / आज पुलिस के पास एक से एक संसाधन हो गए हैं जिससे वह चुटकियों में हर मामले को उजागर कर देती है, लेकिन उसका अपवाद भी है कि इन सब संसाधन होने के बाद भी शहर के एक युवक को लापता हुए लगभग 22 साल हो गए लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। इस मामले को लेकर गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। मीनाक्षी चौक निवासी सुनील कुमार शर्मा अभी तक लापता हैं। उनके परिजन के अधिकतर सदस्य पुलिस विभाग में ही नौकरी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक शर्मा का पता नहीं लग सका है। 22 वर्ष बीतने के बाद भी उनकी कोई जानकारी नहीं है। सुनील कुमार शर्मा के बड़े भाई के के शर्मा भी पुलिस विभाग से रिटायर्ड हैं। इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने आरोप लगाया है कि मामले की केस डायरी गुम हो चुकी है और उनका कहना है कि हमने इस मामले को लेकर कई बार पुलिस अधीक्षक को आवेदन भी दिए लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके साथ ही आरटीआई के अंतर्गत भी जानकारी मांगी गई लेकिन कुछ नहीं हुआ। सूचना के अधिकार के तहत भी कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया। यह सोचनीय है कि लापता युवक के परिजनों ने पुलिस में की सेवा, लेकिन कार्यवाही नहीं कई वर्षों से युवक लापता है। उसका पूरा परिवार पुलिस विभाग में ही था। पिता पुलिस विभाग में रहे हैं । भाई भी पुलिस विभाग में थे जो हाल ही में रिटायर्ड हो गए हैं, लेकिन इनका छोटा भाई का आज तक पता नहीं चला। लापता के बड़े भाई का कहना है कि पुलिस प्रशासन को कई पत्राचार किया, लेकिन आज तक इसका कोई सुराग पता नहीं लग सका है। आखिर क्या वजह है कि पुलिस अभी तक कोई सुराग भी नहीं लगा पाई है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722