नर्मदापुरम / जिला प्रशासन नर्मदा पुरम एवं शिक्षा विभाग द्वारा 17 नवंबर से 2024 तक 68 भी राष्ट्रीय बैडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिता का समापन राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, नर्मदा पुरम विधायक डॉक्टर सीता शरण शर्मा, नगर पालिका नर्मदा पुरम अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया। तत्पश्चात संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम श्रीमती भावना दुबे ने समापन प्रतिवेदन का वाचन किया। तत्पश्चात नर्मदा निरंजन पत्रिका का विमोचन भी किया गया। डॉक्टर सीता शरण शर्मा द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया गया कि पूरे देश में नर्मदा पुरम जिले का नाम रोशन हुआ है। सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय दिया। राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश के शतरंज एवं बैडमिंटन के खिलाड़ियों का नर्मदा पुरम में आना सौभाग्य की बात है। नर्मदापुरम जिले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को खेलो इंडिया के माध्यम से रोशन किया है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता नर्मदापुरम में आयोजित होना सौभाग्य की बात है। उसके पश्चात पुरस्कार का वितरण किया गया शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्वर्ण पदक तमिलनाडु ने प्राप्त किया। द्वितीय सिल्वर पदक केरल ने प्राप्त किया। तृतीय पुरस्कार मध्य प्रदेश ने प्राप्त किया अंडर 19 बैडमिंटन बालिका में केरल में प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान महाराष्ट्र ने प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान गुजरात ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डीपीसी राजेश जायसवाल एवं अश्वनी मालवीय ने किया, आभार प्रदर्शन राजेश गुप्ता एडीपीसी द्वारा किया गया। सेमी रिटर्न स्कूल नर्मदापुरम के बालक बालिकाओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। कार्यक्रम में एसडीएम बृजेंद्र सिंह रावत, तहसीलदार दयाशंकर धुर्वे, जिला शिक्षा अधिकारी शत्रुघ्न प्रताप सिंह बिसेन आदि उपस्थित थे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722