इटारसी / शासकीय लॉ कॉलेज द्वारा आयोजित प्रथम इंट्रा मूट कोर्ट कांपटीशन में इटारसी शहर के संस्कार गुप्ता आए मेरिट में। बता दे कि एल एल बी द्वितीय वर्ष के छात्र संस्कार गुप्ता इटारसी शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय गुप्ता के सुपुत्र हैं। संस्कार को इस कांपटीशन में मेरिट स्थान प्राप्त करने पर मेडल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मेरिट में आने पर उन्हें उनके शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित की।