नर्मदापुरम / अखंड मंडलेश्वरधाम डोंगरवाड़ा ग्राम में भगवान जगन्नाथ जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सफल बनाने में आपकी निष्काम सेवा और सहयोग स्तुत्य है। इस हेतु समिति ने सभी धर्म प्रेमियों का आभार माना और कहा कि डोंगरवाड़ा ग्राम के सौभाग्यशाली निवासी, नर्मदापुरम की धर्मप्राण जनता और समूचे क्षेत्र के देव तुल्य लोगों के सहयोग से ही यह आयोजन दिव्य और भव्य होने के साथ ही निर्विघ्न संपन्न हो सका है। आयोजन में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सहयोगी रहे, सभी लोगों के प्रति हम हृदय से आभारी हैं। भगवान जगन्नाथ की कृपा से संपूर्ण क्षेत्र और प्रदेश में सुख-शांति और समृद्धि में उत्तरोत्तर वृद्धि हो। भगवान जगन्नाथ की कृपा आप और आपके परिवार पर सदैव बनी रहे। आप स्वस्थ और प्रसन्न हों, आपकी रति प्रभु के चरणों में और आपकी मति धार्मिक कार्यों में सदैव बनी रहे। प्रभु से ऐसी प्रार्थना है। भविष्य में भी आपके इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा के साथ सदैव आभारी श्री जगन्नाथ जन कल्याण सेवा समिति, डोंगरवाड़ा (नर्मदापुरम)।