नर्मदापुरम / विश्व हिन्दी दिवस को लेकर एक पहल संस्था द्वारा विश्व हिन्दी दिवस को लेकर संगोष्ठी रखी गई। जिसको लेकर प्रमुख जानी द्वारा अपने विचार रखे गये। प्रमुख जानो में मुख्य वक्ता प्रदेश मीडिया प्रभारी भारतीय जानता पार्टी मत्स्य प्रकोष्ठ प्रदीप नागर , ज़िला अध्यक्ष ऑटो यूनियन राजेंद्र सिंह, ज़िला संयोजक भाजपा मत्स्य प्रकोष्ठ बदरी प्रसाद केवट, पूर्व कार्य समिति सदस्य भाजपा मत्स्य प्रकोष्ठ कैलास मेवारी, समाजसेवी हेमंत राठौर, आनंद शर्मा एवं प्रमुख जनो द्वारा अपने विचार रखे गये । कार्यक्रम के मुख्य आयोजक एक पहल संस्था के अध्यक्ष सत्या चौहान ने आभार व्यक्त किया और सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी ।