टीकमगढ़ । आदर्श महिला ग्राम पंचायत राधापुर में महिला दिवस के उपलक्ष्य में 08 मार्च 2025 शनिवार के दिन महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सभा की अध्यक्षता ग्राम पंचायत राधापुर की सरपंच श्रीमती सखी लोधी द्वारा की गई और महिला ग्राम सभा में उपस्थित श्रीमति मनीषा धतरा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत टीकमगढ़, श्रीमति सीमा पाठक व्लाक समन्वयक सोसल आडिट, रबि द्विवेदी एनआरएल एम, श्रीमति कृष्णा जैन व्लाक समन्वयक एसबीएम,सचिव रोजगार सहायक और सभी महिलाएं उपस्थित रहीं और जहां कार्यक्रम के दौरान ग्राम सभा में नशा मुक्ति अभियान शिक्षा और बाल बिबाह और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत राधापुर के उपसरपंच मानसिंह लोधी वहां मौजूद रहे और कार्यक्रम आयोजित कराया गया प्रेस को यह तमाम जानकारी उप सरपंच मान सिंह लोधी द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।