इटारसी / श्री गौड़ मालवी ब्राह्मण समाज महिला मंडल इटारसी की समस्त पदाधिकारियो ने मिलकर कल राम मंदिर प्रांगण पुरानी इटारसी मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका से सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा, समाज सेविका श्रीमति जया पाराशर , शिक्षा विभाग से श्रीमती गीता चौधरी, वरिष्ठ संगठन के अध्यक्ष प्रेम नारायण मालवीय, संरक्षक जीपी मालवीय उपस्थित रहे। लकी ड्रा में वृक्षारोपण के लिए पौधे वितरण किए गए एवं इस कार्यक्रम में उन ग्रहणीयों को सम्मानित किया जो अपने परिवार का संपूर्ण दायित्व अपने कंधों पर उठा रही है एवं संघर्ष कर सफल होने वाली बेटियों का भी सम्मान किया एवं समस्त पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण भी करवाया एवं पदाधिकारी महिलाएं एवं सामाजिक महिलाएं एवं बुजुर्ग माताओ का महिला दिवस पर फूल माला शाल से सम्मान किया गया। जिसमें अहम भूमिका अवधेश मालवीय एवं चाय पार्टी के सदस्यों हरीश मालवीय (कानूनी सलाहकार), राजेश मालवीय, सुरेंद्र, दीपक मालवीय, संजू मालवीय, सुबोध मालवीय, ब्रजेश मालवीय की रही। महिला मंडल ने अपना तन मन धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में महिला मंडल अध्यक्ष अर्चना मालवीय ने सबका आभार व्यक्त किया।