टीकमगढ़ । पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया की 80 वीं जयंती के अवसर पर 10 मार्च 2025 सोमवार के दिन विश्रामगृह स्थित सिंधिया पार्क में उनकी प्रतिमा पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया। पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने-अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।समारोह में मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री राहुल सिंह लोधी ने सर्वप्रथम प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया तत्पश्चात संस्मरण सुनाते हुए कहा कि स्वर्गीय माधवराव सिंधिया देश के प्रथम पंक्ति के राजनेता थे उन्होंने प्रदेश और देश के
विकास में जो योगदान दिया है उसको सदैव याद रखा जाएगा और हम सभी पूर्व के पद चिन्हों पर चलना चाहिए, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय माधवराव सिंधिया ने जन सेवा के लिए जीवन समर्पित किया है, कार्यक्रम संयोजक विकास यादव ने कहा कि स्वर्गीय माधवराव सिंधिया का नाम देश की राजनीति में बड़े ही आदर और सम्मान के साथ लिया जाता है राजनीति उनके लिए जन सेवा का एक माध्यम मात्र रही है। कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधि एवं भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजुद रहे। प्रेस को यह तमाम जानकारी भाजपा नेता विकास यादव ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
Services And Contact
Latest News
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

