नर्मदापुरम / मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार दिनांक 8 मार्च से 12 मार्च तक महिला सशक्तिकरण अभियान में एवं प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में एवं सचिव विजय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में दिनांक 11 मार्च को ए डी आर भवन न्यायालय परिसर जिला नर्मदापुरम में जिला विधिक सहायता अधिकारी अंकिता शांडिल्य के नेतृत्व में नर्मदापुरम न्यायालय में आने वाले नारीशक्ति अधिवक्तागण, पक्षकार, महिला कर्मचारियों की स्वास्थ्य समस्याओ के निराकरण हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार ने सभी महिलाओ से कहा कि हमारे देश में महिलाए अपने स्वास्थ्य, खान पान को प्राथमिकता नहीं देती हैं, सभी का ध्यान रखती हैं पर खुद का ध्यान नहीं रख पाती हैं जिससे उनको कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है ।
इस अवसर पर शिविर में अंकिता शांडिल्य जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा महिलाओ को शासन की योजनाओं के लाभ हेतु समस्या निराकरण शिविर में जानकारी प्राप्त कर टेली मेडिसिन सुविधा हेतु आभा कार्ड की जानकारी ली गई। शिविर के दौरान जिला अस्पताल नर्मदापुरम के चिकित्सकों के द्वारा न्यायालय में आने वाले पक्षकार, महिला कर्मचारियों, अधिवक्तागण आदि का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, साथ ही ब्लड सैंपल लिया गया जाकर,दवाईयां आदि का वितरण किया गया। इस दौरान शिविर में मनोज कुमार विशेष न्यायाधीश, जिला न्यायाधीश जफ़र इक़बाल सहित समस्त न्यायाधीशगण,जिला विधिक सहायता अधिकारी अंकिता शांडिल्य,जिला स्वास्थ्य विभाग से डॉ. रविन्द्र गंगराडें सर्जिकल विशेषज्ञ, डॉ. आर. सी. प्रजापति ई एन टी विशेषज्ञ, डॉ. रिचागौर
नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ.अंशु चूंघ एमडी मेडिसिन, श्रीमती गीता चौधरी, नर्सिंग ऑफिसर, श्रीमती शिखा शर्मा फारमसिस्ट, श्रीमती हेमलता पटेल, काउंसलर जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम उपस्थित रहे। शिविर में लगभग 100 लोगों का परीक्षण किया गया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722