टीकमगढ़। विधानसभा क्षेत्र के विधायक दादा यादवेंद्र सिंह बुंदेला विधायक के द्वारा विधानसभा क्षेत्र टीकमगढ़ के विकास हेतु जनहित में लगातार विधानसभा में याचिकाऐं लगाईं जा रहीं हैं। 11 मार्च 2025 को विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन याचिकाएं स्वीकृत हुई हैं। जिनमे टीकमगढ़ शहर से बल्देवगढ़ नगर तक जाने वाली मुख्य सड़क का निर्माण कार्य स्वीकृत,ग्राम पंचायत जसवन्तनगर में वृक्षारोपण
ग्राम बड़माडई खास में मनका हार नाला पर सिंचाई हेतु स्टॉप डेम निर्माण। यह याचिकाऐं स्वीकृत हुईं है।