नर्मदापुरम / क्षत्रिय मराठा समाज की मातृ शक्ति द्वारा आज नेहरू पार्क में होली मिलन समारोह मनाया गया । इस मौके पर श्रीमति सुशीला वाइसकर, श्रीमति प्रीति आगौन, श्रीमति सुशीला चव्हाण, श्रीमति छमा मराठा, श्रीमती चंपा बाई, श्रीमति उज्वला चव्हाण, मानसी, कांची आदि सामाजिक लोग एवं नन्हें मुन्ने बच्चे भी उत्साह के साथ शामिल हुए।