प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचे कलेक्टर नीरज कुमार सिंह सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित संस्था भविष्य मिश्रित कृषि विद्यालय जो कि आज आनंद नगर में स्थित है। जहां पर दिव्यांग बच्चे अपने हुनर का परिचय देते हुए दिखाई जाए केंद्र में बच्चों ने टीवी उत्सव को लेकर तरह तरह के आइटम जैसे लक्ष्मी चरण, तोरण, झूमर, मिट्टी के गणेश जी बनाए हैं। उनका उत्साहवर्धन करने हेतु कलेक्टर परिवार सहित बच्चों के बीच पधारे और उनके उत्साहवर्धन हेतु से बनाई गई, चीजों को खरीदा एवं ₹5000 की राशि भेंट की। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा आगे की हेल्प करने की बात कही । समाजसेवी डी एस दांगी द्वारा संस्था की समस्याएं बताई गई। इस अवसर पर समाजसेवी नीरजा फौजदार ने भी विभिन्न संस्थाओं के बारे में अपनी बात रखी। वहीं समाज सेवी अनिल अग्रवाल ने बताया कि कैसे समाज को दिव्यांग बच्चों के बीच जाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। संस्था सदस्य दुर्गा भदोरिया ने आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया । इस अवसर पर कई समाजसेवी विजय गोपलानी, कशिश तिवारी, शर्मा और संस्था के सदस्य योगेश शर्मा, अफरोज खान, प्रवीण शुक्ला, राखी परसाई, अरुण उपाध्याय, मधु वर्मा, चंपा सोनी आदि उपस्थित थे। दिव्यांग बच्चों के ओशो मेले का कलेक्टर ने दिव्यांग बच्चों से फीता काटकर उद्घाटन किया । दिव्यांग बच्चों के बीच कलेक्टर जब पहुंचे तो बच्चों के बड़ी खुशी का माहौल था और यूं लग रहा था कि सबसे बड़ी दिवाली हमारी आज है ।