टीकमगढ़। जिले में 01 जून से 12 जुलाई 2025 तक 649.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक जून से 12 जुलाई 2025 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ द्वारा 891 मिलीमीटर, बड़ागांव धसान में 459, बल्देवगढ़ में 584, खरगापुर में 591, जतारा में 499, मोहनगढ़ में 723, लिधौरा में 554 और वर्षामापी केन्द्र पलेरा में 894 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में बीते 24 घंटे में 12 जुलाई तक 74.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान टीकमगढ़ में 96 मिलीमीटर, बड़ागांव धसान में 66, बल्देवगढ़ में 71, खरगापुर में 53, जतारा में 42, मोहनगढ़ में 70, लिधौरा में 75 तथा वर्षामापी केन्द्र पलेरा में 120 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।