नर्मदापुरम / एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत श्री बद्रीनाथ धाम मंदिर के आचार्य पंडित नितेन्द्र चौबे की बैकुंठ वासी मां स्वर्गीय श्रीमती सुभद्रा चौबे की प्रथम पुण्य तिथि पर मां के हाथ के लगे हुए दो आम के पौधे तलैया स्थित भगवान सहस्त्रबाहु पार्क में रोपित किए गए। इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मोनिका चौकसे, पार्षद सभापति श्रीमती राजकुमारी पूनम मेषकर, महिला मोर्चा नगर मंत्री श्रीमती मधु स्वामी, श्रीमती नमीता दुबे, श्रीमती रंजीता तिवारी, श्रीमती स्मिता शर्मा, श्रीमती दीपा पंडित, नितेंद्र चौबे, पंडित लवलेश शर्मा, विवेक चौकसे, दक्ष स्वामी, पंडित जितेंद्र चौबे एवं आराध्या चौबे सभी ने मिलकर पौधारोपण किया।