इटारसी / समाजसेवी मनीष सिंह ठाकुर द्वारा संचालित विद्यादान बैंक लगातार स्कूली छात्र-छात्राओं को शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराकर उनकी पढ़ाई में सहयोग कर रहा है। आज भी बैंक को कई लोगों का सहयोग मिला, जिससे विद्यार्थियों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा सकी। पत्रकार इंद्र कुमार, पत्रकार शेख तौसीफ और लकी लखानी ने विद्यादान बैंक को सहयोग दिया। उनके इस सहयोग के माध्यम से स्कूली छात्राओं और छात्रों को पाठ्यक्रम सामग्री वितरित की गई। आजीविका केंद्र स्थित विद्यादान बैंक से एक बालिका को स्कूली बैग, टिफिन बॉक्स, पानी की बोतल और कंपास जैसी सामग्री प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, केसला से आए एक बालक और एक बालिका को भी ये सभी आवश्यक स्कूली सामग्री मिली, जिससे उनकी शिक्षा में मदद मिलेगी। विद्यादान बैंक की यह पहल रोजाना कई विद्यार्थियों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है। जिससे उन्हें बिना किसी बाधा के शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722