पिपरिया / नगर के पास जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई जिससे नवजात और उसकी मां सहित दो महिलाओं की मौत हो गई। जननी एक्सप्रेस नवजात और महिला को लेकर पिपरिया से ग्राम सर्रा जा रही थी । रविवार को महिला को डिलीवरी हुई थी और उन्होंने एक पुत्र को जन्म दिया था । सोमवार शाम को यह गंभीर घटना हुई । एंबुलेंस के पेड़ से टकराते हैं आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया। आम के पेड़ से एंबुलेंस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में नवजात और दो महिलाओं की मौत हो गई। घायल नवजात की मां को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पिपरिया रेफर किया गया है । खबर की जानकारी लगते ही पिपरिया के थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था । एम्बुलेंस से शव को निकाला गया। इस दौरान भारी भीड़ जमा हो गई और सबकी मदद से ड्राइवर और नवजात की मां को अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन नवजात की मां ने दम तोड़ दिया । पुलिस के अनुसार महिला ने रविवार को एक पुत्र को जन्म दिया था । नवजात की मां अंजलि पति अजय राजपूत और उनके साथ दो महिलाएं आशा पति हीरालाल राजपूत और रानू पति बलराम राजपूत एंबुलेंस में थे। ड्राइवर पुष्पराज पटेल को पिपरिया एडमिट कराया गया है। बारिश के चलते यह गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी और एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर की जबरदस्ती की गाड़ी के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इनका कहना है…..
पिपरिया से ग्राम सर्रा जाते हुए एक एंबुलेंस पेड़ से टकरा गए जिससे चार लोगों की मौत हो गई । उसमें नवजात शामिल है । मौके पर पुलिस बल पहुंच गया था और घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों बाहर निकाला गया। हादसा कितना भीषण था की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए । एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई थी।
गिरीश त्रिपाठी….
थाना प्रभारी, मंगलवारा पिपरिया।