टीकमगढ़। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज एफआईआर के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार 03 जुलाई 2025 को को एसपी दफ्तर में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपकर एफआईआर वापिस लेने की मांग की। मुंगावली थाने में जीतू पटवारी के खिलाफ 27 जून को एफआईआर नंबर 0233 दर्ज की गई है। एफआईआर में आरोप है कि मुडरा गांव के गजराज लोधी और रघुराज लोधी के साथ सरपंच के पुत्र विकास और उसके साथियों ने मारपीट की। उनकी मोटर साइकिल भी छीन ली गई। कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवीन साहू ने बताया कि पीड़ित लोधी बंधुओं को जिला कलेक्टर ने बुलाया। जिले की बदनामी रोकने के लिए उनसे डरा धमकाकर शपथ पत्र लिया गया। एफआईआर में कहा गया है कि जीतू पटवारी के कहने पर मानव मल खिलाने का बयान दिया गया। नवीन साहू के अनुसार 25 जून को लोधी बंधुओं के साथ सरपंच के पुत्र और उसके साथियों ने मारपीट की थी। शिकायत पर कार्रवाई न होने पर पीड़ितों ने जीतू पटवारी से संपर्क किया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जीतू पटवारी के खिलाफ राजनीतिक द्वेष से झूठी एफआईआर दर्ज की गई है। विरोध को बड़ा रूप देने के लिए 8 जुलाई को प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ता अशोकनगर में एकत्र होंगे। ज्ञापन देने के दौरान विधायक चंदा सिंह गौर कांग्रेस नेता स्वतंत्र यादव पवन घुवारा जितेंद्र जैन क्रांतिकारी गौरव शर्मा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पंकज अहिरवार डॉक्टर इसरार मोहम्मद दुष्यंत लोधी रजनी पूनम जायसवाल सूर्य प्रकाश मिश्रा दद्दी सहित जिले भर के कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रेस को यह तमाम जानकारी जिला कांग्रेस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।