माखननगर / मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद का स्थापना दिवस जिला पंचायत सभागृह,जिला नर्मदापुरम में “स्वैच्छिकता पर्व” के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया गया। परिषद के मूल मंत्र “संगच्छध्वम् संवदध्वम्” की भावना के साथ यह पर्व प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जन-सहभागिता और सेवा भावना को समर्पित रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, मुख्य वक्ता सांसद दर्शन सिंह चौधरी, मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया एवं जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे की उपस्थिति में भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें गुरुदेव शिक्षा एवं समाज सेवा समिति माखननगर अध्यक्ष नीतिराजसिंह यादव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर संभाग समन्वयक कोशलेष प्रताप तिवारी जिला समन्वयक पवन सहगल, विकास खंड समन्वयक नरेंद्र देशमुख, सुरेश यादव, विपिन यादव, कृष्ण कुमार झा, नीरज चतुर्वेदी, मुल्लू पाल, हरीश नामदेव, राहुल शुक्ला, शुभम गोस्वामी, ऋषभ दुबे, गणेश अहिरवार, चंद्रकांत मीना आदि उपस्थित रहे ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722