नर्मदा पुरम / एस एन जी स्कूल और नेहरू पार्क से लेकर कलेक्टेरेट तक की रोड वी आई पी रोड है। जिस समय-समय पर दुरुस्त किया जाता है, कुछ माह पूर्व इस रोड पर जीरो गिट्टी डालकर समतलीकरण किया गया था। बारिश प्रारंभ होते ही इस रोड पर गड्ढे हो गए, पीडब्ल्यूडी विभाग की तत्परता ही कहना चाहिए जो शुक्रवार सुबह नौ बजे ही इस बारिश में भी रोड़ पर हुए गड्ढे को भरने में लगी हुई है। जबकि बारिश में डामर की पकड़ भी नहीं हो पाती है तो अभी इन गड्ढे को भरने का क्या औचित्य है। जबकि मौसम विभाग द्वारा मानसून को चार-पांच दिन सक्रिय बताया गया है। क्योंकि यह वी आई पी रोड है और इस पर से सभी अधिकारियों का निकलना होता है और आमजन जिस रोड पर चलते हैं वहां पर गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं, उस रोड़ पर विभाग का कभी ध्यान नहीं जाता है। जिला चिकित्सालय के सामने एसएनजी स्कूल के सामने तरफ से आते समय रोड पर बरसों से गड्ढे हैं जिन्हें आज तक नहीं भरा जा रहा है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722