नर्मदापुरम / भारतीय जनता युवा मोर्चा नर्मदापुर मंडल की आवश्यक कामकाजी बैठक रसूलिया में संपन्न हुई । जिसमें आगामी 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में आयोजित होने वाली मशाल यात्रा के संबंध में चर्चा की गई । कार्यालय मंत्री हर्ष सराठे ने बताया कि युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक महालहा एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत के निर्देशानुसार युवा मोर्चा मंडल के संपूर्ण वार्डों में युवा जोड़ो अभियान के लिए वार्डस्तर पर बैठके आयोजित करने जा रहा है। उसी संदर्भ में सभी पदाधिकारी को वार्ड का प्रभारी बनाते हुए जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुंदरम अग्रवाल, विशाल दीवान, मंडल महामंत्री दुर्गेश मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष जसवीर बावरा, प्रवेश सोनी, ऋषभ शुक्ला, सुरेंद्र चौहान, हर्ष नामदेव, सुमित मीणा, राहुल मालवीय, यश तिवारी, मयंक गौर आदि उपस्थित रहे।