नर्मदापुरम / इंटक बेल पर पानी की मोटर की खराबी आ जाने के कारण मेंटनेंस का कार्य किया जा रहा है। जिससे बुधवार और गुरूवार को शहर के कुछ स्थानों पर पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। नलकूपों से टंकियां भराई जाएंगी, साथ ही जिन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित होगी उन क्षेत्रों में सूचना मिलने पर टैंकर भेजे जाएंगे। जलशाखा प्रभारी आयुषी रिछारिया ने बताया कि इंटक बेल की मोटर में खराबी आ जाने के कारण मेंटनेंस का कार्य जारी है। नपा के कर्मचारी लगातार कार्य कर रहे हैं। बुधवार और गुरूवार को शहर के कुछ स्थानों पर पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। क्षेत्र में आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए पेयजल टैंकर्स के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। श्रीमती रिछारिया ने नागरिकों से कहा कि जल आपूर्ति की समस्या आए वे नगरपालिका में काल कर टैंकर बुलवा सकते हैं।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722