नर्मदापुरम / दिनांक 1 जुलाई से 30 जुलाई तक चलने वाले राष्ट्रीय मानव दुर्व्यवहार विरोध दिवस का आज समापन हुआ। जिसमें रेलवे सुरक्षा बल, सेंट्रेल रेलवे पुलिस बल एवं विदिशा सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन नर्मदापुरम की टीम शामिल हुई।
संस्था की जिला प्रभारी सचिंद्र चौरे ने बताया कि पूरे जुलाई में चलने वाले इस माह अभियान में रेलवे सुरक्षा बल के साथ मिलकर उन्होंने यात्रियों, कुली, बैंडर के साथ साथ ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को बाल एवं मानव तस्करी के बारे में जागरूक किया तथा 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर की जानकारी भी दी, जिससे ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों जागरूक हो सके और रेलवे सुरक्षा बल का सहयोग कर सके । अभियान के दौरान ड्रिल मार्च, सेल्फी पॉइंट , पंपलेट वितरण तथा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इटारसी उप निरीक्षक पिंकी झरिया ने कहा कि आहट अभियान के अंतर्गत जुलाई के महीने में इस अभियान को चलाया गया। साथ ही ट्रेनों में भी संघन सर्च अभियान चलाया। जिसमें संदिग्ध लोगों के दस्तावेज की जांच भी की गई और आने वाले समय में भी किसी भी प्रकार की तस्करी को रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल तैनात है। वही नर्मदापुरम के रेलवे सुरक्षा बल उप निरीक्षक संतोष पटेल ने भी अभियान की सहराना की और कहा कि इस तरह की अभियान से लोगों मै जागरूकता आएगी और मानव तस्करी जैसे अपराधों को रोक का सकेगा साथ ही विदिशा सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की टीम को अभियान में सहयोग के लिए बधाई भी दी।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722