नर्मदापुरम / मनुष्य और प्रकृति के बीच टूटते रिश्तों को जोड़ने के जन जागरण के लिए भिंड जिले का युवक जीतेन्द्र झा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा साइकिल पर लगाकर अखंड भारत एक यात्रा अभियान पर निकला है। शुक्रवार को युवा जीतेन्द्र झा नर्मदापुरम पहुंचा यहां टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे पर नर्मदापुर युवा मंडल के मनीष परदेशी व संतोष मीणा ने फूल माला शाल श्रीफल से साईकिल यात्रा पर निकले युवा जीतेन्द्र का स्वागत सम्मान किया। यात्रा पर निकले श्री झा ने बताया कि वह प्रकृति एवं जीव जंतु प्रेमी है। हाल ही में देखा जा रहा है कि मनुष्य और प्रकृति के बीच संबंध टूटता सा जा रहा है। इन दोनों के बीच टूटे संबंधों को पुनः जोड़ने व इसके जन जागरण के लिए साइकिल से पूरे देश की यात्रा कर रहे है। इन्होंने ग्वालियर से यात्रा प्रारंभ की जो की देश के हर राज्य में जाने की योजना है। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य प्रकृति एवं प्राणियों से मनुष्य स्नेह और प्यार करें। साइकिल से यात्रा कर रहा है झा ने बताया कि यात्रा के दौरान वह जिस भी शहर में जा रहे है वहां पर्यावरण प्रेमियों का इसने मुझे मिल रहा है।