नर्मदापुरम / हरियाली महोत्सव के चलते शुक्रवार कों होम सॉइन्स कॉलेज में “एक पेड़ मॉं के नाम“ की प्रभारी नीरजा फौजदार ने कॉलेज की प्राचार्य श्रीमति कामनी जैन को 5 अशोक के पौधे प्रदान किये एवं ओर आगे ओर पौधे लगाने की बात कही, ताकि शिक्षा परिसर भी हरा भरा रहे । श्रीमति कामनी जैन के कार्यो के देखकर जो हमेशा ही नारी सशक्तिकरण एंव युवतियों के जीवन सँवारने में अग्रणी रहती है।उनका पुष्प गुच्छ एवं मोती की माला से सम्मान किया गया। आयोजन में कॉलेज की प्राफोसर श्रीमती संगीता अहिरवार, श्रीमति रश्मि श्रीवास्तव, रामगोपाल चौबे, आर एस चौहान एवं अशोक श्रीवास्तव उपस्थित थे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722