इटारसी / अखिल भारत हिंदू महासभा ने पुरानी इटारसी में प्रदेश महामंत्री कन्हैयालाल रैकवार के नेतृत्व में भगवा ध्वज फहराकर अखंड भारत दिवस मनाया। इस अवसर अमर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। प्रदेश कार्यालय प्रभारी डॉ. प्रताप सिंह वर्मा ने सभी को अखंड भारत के प्रति संकल्पित होने का प्रण करवाया। जिला अध्यक्ष अध्यक्ष उदय मसानिया ने कहा कि हमारे भारत का विखंडन बार-बार हो चुका हैं अब किसी भी कीमत पर इसे स्वीकार नहीं किया जावेगा। नगर अध्यक्ष जितेंद्र मालवीय ने कहा कि अब भारत के विखंडन को अखंड किया जावेगा। इस अवसर पर हिंदू महासभा के नगर संगठन मंत्री मयंक रैकवार, नगर कार्यकारिणी प्रमुख मनोज भाट, देवेंद्र चौरे, सोनू कुचबंदिया, अर्पण गालर, अनिकेत जनोरिया, समर्थ राजपूत, अभिराज चौहान, अलका राजपूत, अंजलि चौरे, अलीशा पटेल, सिया चौरे, सरिता सोनोने, उपासना सारवान, प्रियंका राय, हर्षिला रत्नाकर, रीना चौहान उपस्थित रहे।

