सिवनी मालवा : मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत आज सिवनी मालवा में विकासखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन टैगोर पब्लिक स्कूल में हुआ । इस आयोजन में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्षेत्रीय विधायक प्रेम शंकर वर्मा के द्वारा पुरस्कृत किया गया । साथ ही विद्यालय के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को भी पुरुष्कृत किया गया । इस दौरान विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने सभी विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं मध्य प्रदेश स्थापना दिवस मनाने के महत्व को बताया । इस अवसर पर भाजपा नेता संतोष पारीख, राजेंद्र पालीवाल एवं टैगोर स्कूल संचालक प्रवीण अवस्थी उपस्थित थे ।