टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन में दिनांक 04 जनवरी 2026 को पुलिस लाइन परिसर में कोतवाली थाने में पदस्थ रहे स्वर्गीय प्रधान आरक्षक मोहनलाल चढ़ार के आकस्मिक निधन पर एक गरिमामय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।श्रद्धांजलि कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम पुष्पगुच्छ अर्पित कर दिवंगत प्रधान आरक्षक के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात जिले के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी सहित जिला पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा पुष्पगुच्छ अर्पित कर स्वर्गीय प्रधान आरक्षक को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति एवं सद्गति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।श्रद्धांजलि सभा के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए मानसिक एवं कार्यगत तनाव से दूर रहकर सकारात्मक कार्य संस्कृति अपनाने की अपील की गई। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत अथवा विभागीय समस्या या परेशानी होने पर बिना संकोच तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जाए, जिससे समय रहते उचित समाधान सुनिश्चित किया जा सके। यह कार्यक्रम पूर्णतः अनुशासित, शांत एवं भावनात्मक वातावरण में संपन्न हुआ।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

