टीकमगढ़ प्रेस को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भूमिपुत्र पवनघुवारा ने बताया कि जिले के हटा ग्राम पंचायत मे हो रहे विश्व शान्ति महायज्ञ के समापन अवसर मे शामिल होने सुबह भोपाल से टीकमगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मलिक रास्ते तय करते हुए टीकमगढ़ पहुंच ही रहे थे कि पहुंचने पहले 1बजकर 40मिनट पर फोन पर र्चचा पवन घुवारा से हुई ओर कुछ ही मिनटों मे साथ चल दिये परितोष व्यास एवं पवन घुवारा हटा पहुंच कर भगवान चन्द्र प्रभु जी के दर्शन कर सिद्ध च्रक विधान मण्डल की परिक्रमा करते हुए आचार्य श्री विभवसागर जी महाराज के दर्शन हेतु चल दिये तब तक आचार्य श्री हटा से समीप ही वानसुजारा बाध कि तलहटी पर पहुंच गये जहां पहुंच कर चरणों मे श्रीफल अपिर्त कर आशीर्वाद लिया वापिस निकले तभी देखा कि गाड़ी का डीजल रिर्जव मे है तो तय किया बल्देवगढ़ मे डीजल लेने का तभी कुछ ही दुरी तय हुई थी कि अचानक फोन आता है श्री मलिक के पास इम्तियाज खान जनपद सदस्य बुडेरा का कि आपको शाम बल्देवगढ़ घर आना है श्री मलिक ने कहा पवन भाई बोबी भाई दस मिनट मिलते चलते है बल्देवगढ़ घर पहुंचने पर वहां हजरत साहब जबलपुर बालों के दर्शन हो गये
वहां से निकलकर डीजल लेते हुए धजरई तैगला पर हनुमान मन्दिर देखते ही श्री मलिक बोले जब हम अपना व्यापार प्रारम्भ कर रहे थे आज से पच्चीस वर्ष पूर्व तो हमेशा यहां जरूर दर्शन करते थे फिर क्या चल दिये मन्दिर जी मे जहां दर्शनों के साथ गऊ सेवा धर्म करने का योग अपने आप मिला ओर वहां गायों को अपने अपने हाथों से केले खिलाये यह एक योग जहां यात्रा मे साथ अब्दुल गफ्फार ,पवनघुवारा जैन ओर परितोष बोबी व्यास का भी साथ रहा हो अकंगणित भी समय रहा तीन घन्टों के मध्य अलग अलग तीन धर्मभाईयों का त्रिवेणी र्सवधर्म दर्शन वही यदि तीन गुणें तीन करते है जो नो अकं होते यह नौ तारीख का सयोग भी जिससे सामाजिक समरसता अनुपम यात्रा ही कही जा सकती है।

