सिवनी मालवा : आज़ लववंशी वेयरहाउस बघवाड़ा में क्षेत्रिय विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने धान खरीदी का शुभारंभ करते हुए किसानों से अपनी उपज बैचने के लिए स्लाट बुक करवा ले जिससे जल्द से जल्द धान बिक सकें एवं अधिकारियों को साफ़ और स्पष्ट बोला की किसी भी तरह से किसानों को कोई समस्या नहीं आना चाहिए धान खरीदी में किसी भी प्रकार से किसानों से कोई रिश्वत नहीं लेना नहीं तो हम छोड़ेंगे नहीं हमारी सरकार किसानों की उपज खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है किसी भी किसान को कोई समस्या आती है तो मेरे से सम्पर्क करें सभी किसानों की एक एक धान खरीदना हमारी सरकार का कर्तव्य है और हम सभी किसानों की धान सरकारी एमएसपी पर खरीद रहें हैं शुभारंभ अवसर पर विधायक प्रेमशंकर वर्मा, राजेंद्र साध, जगदीश सेठ, लक्ष्मीनारायण लववंशी, संजय प्रजापति, टीनू गोर, प्रशांत लववंशी आदि किसान एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।