इटारसी : नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा जी द्वारा विद्युत विभाग में नियुक्त विधायक प्रतिनिधि शशांक मालवीय ने उपमहाप्रबंधक राजीव रंजन से भेंट कर विभाग के सभी सरकारी एवं किराए पर लिए गए वाहनों की जानकारी की पत्र के माध्यम से मांग की है ।
श्री मालवीय ने बताया कि पत्र के माध्यम से विद्युत विभाग में कितने वाहन हैं एवं उनमें से कितने उपयोग में आरहे हैं और जो वाहन किराए पर लिए गए हैं उनके मालिक या ठेकेदारों के नाम सहित जानकारी एवं उन वाहनों के उपयोग और उन्हें विभाग द्वारा किया जा रहा भुगतान के विषय में जानकारी हेतु पत्र लिखकर 10 दिनों में जानकारी देने के लिए कहा गया है ।